दश्मिक. रमजान के महीने में मुस्लिम देश सीरिया में गृहयुद्ध छिड़ गया है. यह गृहयुद्ध असद समर्थक तो दूसरी तरफ सीरिया की सत्ता में बैठी एचटीएस के बीच हो रहा है. गुरुवार देर रात दोनों गुटों के बीच सीरिया के लटाकिया शहर में भीषण जंग छिड़ गई. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक भीषण जंग में करीब 70 लोगों की मौत हुई है. हमलावरों ने एक दूसरे से लडऩे के लिए रॉकेट लॉन्चरों का इस्तेमाल किया है.
बशर अल असद का तख्तापलट कर सीरिया की सत्ता में आने वाले हयात-ताहिर अल शम के लड़ाके घरों पर गोलियां बरसा रहे हैं. गोलियां बरसाने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक सीरियाई सुरक्षाबलों ने एक इमारत पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. कहा जा रहा है कि इस इमारत में पूर्व असद शासन के जनरल इटेलिजेंस रह रहे थे.गोलियां चलाने के बाद इंटेलिजेंस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, सीरिया की सीमा में तुर्किए की सेना घुस गई है. तुर्की की सेना बड़े-बड़े टैंक लेकर घुस गई है.
एक तरफ रूस से बात कर ट्रंप यूक्रेन में युद्ध रुकवाने की कवायद में जुटे हैं तो दूसरी तरफ हमास और इजराइल को साथ लेकर गाजा में शांति बहाल कर रहे हैं. इधर सीरिया में जिस तरीके से असद और एचटीएस के लड़ाके भिड़ गए हैं, उससे कहा जा रहा है कि आने वाले वक्त में सीरिया में भी युद्ध छिड़ सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-