पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिविल लाइन क्षेत्र में बदमाशों ने देर रात वेदप्रकाश रजक के घर में घुसकर तोडफ़ोड़, फायरिंग कर मोटर साइकल में आग लगा दी. बदमाशों द्वारा मचाए गए उत्पात को देख वृद्ध विष्णु प्रसाद कनौजिया की हार्ट से मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने थाना में शव रखकर प्रदर्शन किया. परिजनों व क्षेत्रीय लोगों ने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार साईं बाबा चौक सिविल लाइन के पास रहने वाले वेदप्रकाश रजक के घर में देर रात 1.30 बजे के लगभग अभिषेक पाल उर्फ चिन्टू, मार्सल पाल, छोटू उर्फ लाला श्रीवास्तव, अकबर अली, लखन ठाकुर, मिक्की यादव, शाहरूख अंसारी अन्य 2-3 बदमाशों ने घर में घुसकर लाठी, तलवार से हमला करते हुए तोडफ़ोड़ कर दी. बदमाशों द्वारा तोड़पुोड़ किए जाने से परिजन घबरा कर चीख पुकार मचाने लगे. इस बीच बदमाशों ने फायरिंग करते हुए घर के अंदर रखी मोटर साइकल को आग के हवाले कर दिया.
इतना ही नहीं बदमाशों ने वेदप्रकाश के घर के ऊपरी हिस्से में बने हॉस्टल में भी जमकर तोडफ़ोड़ की. शोर सुनकर वेदप्रकाश के फूफा विष्णुप्रसाद कनौजिया जैसे ही दरवाजे के पास पहुॅचे तभी मार्सल पाल ने फूफा विष्णु प्रसाद के उपर तलवार से हमला कर दिया. तलवार फूफा विष्णु प्रसाद को न लगकर घर के दरवाजे में लगी, हमले से घबराए विष्णुप्रसाद को हार्ट अटैक आया और वे बेहोश होकर गिर गए. परिजनों ने उठाकर जबलपुर अस्पताल पहुंचाया.
जहां पर वृद्ध विष्णुप्रसाद को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. विष्णु प्रसाद की मौत व घर में की तोडफ़ोड़ से गुस्साए परिजनों व क्षेत्रीय लोगों ने थाना के समक्ष शव रखकर हंगामा प्रदर्शन किया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने लोगों को कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस ने मामले में अभिषेक पाल, मार्सल पाल, छोटू श्रीवास्तव, अकबर अली, लखन ठाकुर, मिक्की यादव, शाहरूख अंसारी के विरूद्ध धारा 333, 324(4), 352, 326(एफ), 331(6) 115(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. वहीं पुलिस को पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि अगस्त 2021 की पुरानी रंजिश से जुड़ी है. उस समय क्षेत्र के कुछ लोगों से विवाद हुआ था. जिसमें बदमाशों ने बल्लू उर्फ कृष्ण रजक पर भी चाकू से हमला किया था. इस मामले का केस अभी तक चल रहा है. आरोपी लगातार बल्लू पर समझौता करने का दबाव बना रहे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-