पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गोपाल बाग तालाब में डूबे दो छात्रों में एक का शव आज सुबह तलाश के दौरान मिल गया है. वहीं दूसरे साथी की तलाश की जा रही है. दोनों छात्र होली खेलने के बाद तालाब में नहाने के लिए गए थे.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार स्कूल में पढऩे वाले आठवीं कक्षा के छात्रों का संस्कृत का पेपर रहा. पेपर देने के बाद सभी छात्रों ने स्कूल में जमकर होली खेली. जिसके चलते चार दोस्त नहाने के लिए गोपाल बाग तालाब पहुंच गए. शाम 4 बजे के लगभग वैभव, पवन व उसके दो साथियों ने किनारे बैठकर कपड़े धोए, इसके बाद तालाब में नहाने के लिए कूद गए, नहाते वक्त गहराई में जाकर डूब गए. वैभव व पवन को डूबते देख साथी छात्र डर के कारण भाग गए.
कुछ देर बाद आसपास रहने वाले लोगों ने तालाब किनारे चप्पल, कपड़े व परीक्षा के पेपर भी मिले. जिससे यह अंदेशा हुआ कि यहां पर कोई पानी में डूबा है. स्थानीय लोगों ने काफी देर तक तालाब के किनारे बच्चों को खोजने की कोशिश की लेकिन जब वे नहीं मिले तो पुलिस को सूचना दी गई. खबर मिलते ही रात दस बजे के लगभग पुलिस पहुंच गई. आज सुबह से फिर तलाश शुरु की गई, कुछ देर बाद वैभव उम्र 14 वर्ष का शव मिल गया. वहीं पवन की तलाश अभी भी जारी है. घटना को लेकर क्षेत्र में सुबह से ही चर्चाओं का माहौल बना रहा. वहीं वैभव के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा.