पटना. बिहार पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गाने बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. पुलिस मुख्यालय से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि यह एक गंभीर सामाजिक समस्या बन गई है. बच्चों के मानसिक विकास पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
राज्य के पुलिस मुख्यालय ने एक सर्कुलर जारी कर सभी आईजी, डीआईजी और रेलवे पुलिस को इस आदेश को लागू करने के निर्देश दिए. सर्कुलर में कहा गया है कि राज्यभर में विशेष अभियान चलाकर उन लोगों की पहचान की जाए, जो सार्वजनिक कार्यक्रमों, बसों, ट्रकों और ऑटो-रिक्शा में अश्लील और द्विअर्थी भोजपुरी गाने बजाकर माहौल खराब करते हैं.
पुलिस के मुताबिक, जो भी व्यक्ति इस निर्देश का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बिहार विधानसभा में यह मुद्दा पहले भी उठ चुका है. दो साल पहले कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने अश्लील भोजपुरी गानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. सरकार ने आश्वासन दिया था कि ऐसे गानों को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने कहा है कि भोजपुरी फिल्मों और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले अश्लील और द्विअर्थी गानों पर भी सख्त नजर रखी जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-