वाराणसी. वाराणसी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शादी का मंडप सजा था घर आई और बाराती दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे. शादी की रस्मे पूरी हो रही थी. इसी बीच सिंदूरदान से पहले दुल्हन वर पक्ष के द्वारा ले गए गहने को लेकर फरार हो गई.
दुल्हन के अचानक लापता हो जाने से हड़कंप मच गया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. दुल्हन को फरार कराने के मामले में उसके भाई की संलिप्तता भी सामने आई है. दुल्हन के भाई के साथ बाइक पर जाने का मामला सामने आया है.
सिंदूरदान से पहले मंडप से दुल्हन फरार
शादी की रस्मों की तैयारियां चल रही थीं. सिंदूरदान की बारी आई. लेकिन इससे पहले भाई आ गया और दुल्हन का हाथ पकड़कर घर में ले गया. लोगों ने सोचा कि किसी रस्म के लिए दुल्हन घर में गई होगी. थोड़ी देर बाद परिजन अंदर गए तो भाई-बहन नहीं थे. दोनों के मोबाइल भी बंद थे. जिसके बाद वधू और वर पक्ष में विवाद हो गया. शुक्रवार को दिनभर दोनों पक्षों में पंचायत चली. हालांकि दे शाम को दुल्हन घर लौट आई. वर पक्ष के दिए गहने लौटा दिए. जिसके बाद लड़के वालों ने तहरीर वापस ले ली. लेकिन शादी टूट गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-