पलपल संवाददाता, जबलपुर/कटनी. एमपी के कटनी के पान उमरिया स्थित ग्राम परसवां में आज दोपहर के वक्त बरगी की दाई तट नहर में नहा रही चार बच्चियां गहराई में जाकर डूब गई. ग्रामीणों ने देखा तो चीख पुकार मच गई, एक को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया. वहीं तीन बच्चियां बह गई, जिसमें दो को तलाश कर निकाल लिया गया, उस वक्त तक दोनों की मौत हो चुकी थी. वहीं एक अभी भी लापता है. जिसकी तलाश में होमगार्ड की गोताखोर टीम लगी रही.
पुलिस अधिकारियों के ग्राम परसवा पान उमरिया जिला कटनी में आज दोपहर के वक्त सिद्धिका उम्र 12 वर्ष व मानवी 8 वर्ष पिता मनोज लोधी, अंशिका पिता बसंत पटेल 13 वर्ष व अनन्या 12 वर्ष पिता अजय पटेल निवासी परसवारा बरगी की दाई तट नहर में नहाने गई. जहां पर चारों बच्चियां उछलकूद करते हुए नहा रही थी. नहाते हुए चारों बच्चियां गहराई में जाकर डूबने लगी. बच्चियों की चीख पुकार सुनकर आसपास नहा रहे ग्रामीणजन घबरा गए, इनमें कुछ लोग पानी में कूदकर पहुंच गए, जिन्होने एक बच्ची को तो बचा लिया.
वहीं तीन बच्चियां देखते ही देखते लापता हो गई. बच्चियों के डूबने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते परिजनों सहित गांव के कई लोग पहुंंच गए. वही पुलिस अधिकारी भी गोताखोर दल के साथ पहुंच गए. होमगार्ड के गोताखोर टीम ने तलाश करते हुए सिद्धिका व अंशिका को निकाल लिया, लेकिन उस वक्त तक दोनों की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने दोनों बच्चियों को इस हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोए. जिन्हे देख अन्य लोगों की आंखे भी नम हो गई. वहीं मानवी का अभी तक पता नहीं चल सका है, रेस्क्यू टीम मानवी की तलाश में जुटी है.
दो सगी बहनें है-
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सिद्धिका 12 वर्ष अभी सातवीं कक्षा में पढ़ रही थी, मानवी तीसरी कक्षा में अध्ययनरत है, दोनों सगी बहने है. इनके पिता मनोज लोधी मुम्बई में रहकर मजदूरी करते है. जबकि अंशिका 9वीं कक्षा व अनन्या पिता अजय पटेल 6वीं कक्षा में पढ़ रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-