MP: सतना से लापता 8वीं कक्षा की चार छात्राएं कटनी में मिली, एक छात्रा ने घर में छोड़ा था सुसाइड नोट

MP: सतना से लापता 8वीं कक्षा की चार छात्राएं कटनी में मिली

प्रेषित समय :16:56:03 PM / Sun, Mar 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, कटनी. एमपी के सतना स्थित टिकुरिया टोला स्थित शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूल से परीक्षा देकर निकली चार छात्रा देर रात कटनी स्टेशन में मिली. पुलिस ने इन चारो के परिजनों व पुलिस को खबर दी. इसके बाद पुलिस की टीम छात्राओं को लेेने के लिए कटनी पहुंच गई. चार छात्राओं में से एक ने तो अपने घर में सुसाइड नोट भी छोड़ा था.

 बताया गया है कि सतना के टिकुरिया क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग कक्षा आठवीं में अध्ययनरत है. दिन चारों का दोपहर दो से शाम 4.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर था, पेपर देने के बाद छात्राएं घर न जाकर कहीं और निकल गई. शाम 5 बजे तक चारों छात्राएं जब घर नहीं पहुंची तो परिजन घबरा गए. उन्होने अपने स्तर पर तलाश की, उनक ी सहेलियों के घर जाकर पूछताछ की, सभी ने कहा कि पेपर छूटने के बाद वे कहां गई पता नहीं है. ापरिजनों ने रात 8 बजे परिजन कोलगवां थाने पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. रात करीब 10 बजे एक छात्रा के परिजन को सुसाइड नोट मिला. जिसमें छात्रा ने लिखा कि भैया, डैडी, मम्मी, मैं मरने जा रही हूं. अब कभी नहीं आऊंगी. आपको छोड़कर जा रही हूं. कल जो मामा जी ने बताया था ऐसा कुछ भी नहीं है. मैं सच में किसी लड़के से बात नहीं करती हूं. मेरी बस एक गलती है कि फिर से इंस्टाग्राम आईडी बना ली, लेकिन सच में मैं किसी से भी बात नहीं करती हूं. मेरी बात में यकीन करिए क्योंकि जब तक आपको मेरी बात में यकीन होने वाला होगा तब तक मैं इस दुनिया से, आपसे बहुत दूर जा चुकी होऊंगी.  मम्मी-डैडी मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं. मैं जाना तो नहीं चाहती, पर मजबूर हूं. मैं इस दुनिया से जाने से पहले भगवान भोलेनाथ से दुआ करूंगी कि जो खुशी मेरे हिस्से की हो, वह भी आप लोगों को मिल जाए. आप लोगों को यकीन दिलाने यहां से जा रही हूं. आप यह न सोचिएगा कि मैं कहीं रहने जा रही हूं. मैं मरने जा रही हूं. आप लोगों को अब कोई परेशान नहीं करेगा. आई लव यू मम्मी डैडी. मम्मी आपको गुस्से में कुछ बोल दिया हो तो मुझे माफ करिएगा. आपकी प्यारी बेटी.... पुलिस ने जब आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी के फुटेज निकाले तो चारों छात्राएं टिकुरिया टोला बांस नाका रोड से जयस्तंभ चौक की तरफ जाती हुई दिखी.  इसके आधार पर उनकी तलाश शुरू की गई. देर रात चारों लड़कियां कटनी स्टेशन के बाहर मिली हैं. जिन्हे पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो पता चला कि वे सतना के टिकुरिया क्षेत्र की रहने वाली है. इस बात की खबर मिलते ही सतना पुलिस की टीम व उनके परिजन कटनी पहुंच गए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-