Rail News: जबलपुर होकर पुणे-दानापुर-पुणे के बीच तीन-तीन ट्रिप चलेगी होली होली स्पेशल ट्रेन

Rail News: जबलपुर होकर पुणे-दानापुर-पुणे के बीच तीन-तीन ट्रिप चलेगी होली होली स्पेशल ट्रेन

प्रेषित समय :17:55:57 PM / Sun, Mar 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 01481/01482 पुणे–दानापुर–पुणे होली विशेष ट्रेन (03-03 ट्रिप) चलाई जा रही है, जो पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल (जबलपुर), कटनी, मैहर, सतना स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी.

 पुणे-दानापुर-पुणे होली विशेष ट्रेन

गाड़ी संख्या 01481 पुणे-दानापुर होली विशेष ट्रेन दिनांक 10 मार्च, 14 मार्च  एवं 17 मार्च 2025 को पुणे स्टेशन से रात 19:55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी सुबह 11:15 बजे, पिपरिया 12:24 बजे, नरसिंहपुर 13:30 बजे, मदन महल 15:30 बजे, कटनी 16:55 बजे, मैहर 17:53 बजे, सतना 18:50 बजे पहुँच कर एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 05:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. (03 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01482 दानापुर- पुणे होली विशेष ट्रेन दिनांक 12 मार्च, 16 मार्च एवं 20 मार्च 2025 को सुबह 06:45 बजे दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर, सतना 06:45 बजे, मैहर 18:38 बजे, कटनी 19:25 बजे, मदन महल 21:00 बजे, नरसिंहपुर 22:26 बजे, अगले दिन पिपरिया मध्य रात्रि 00:03 बजे, इटारसी 01:50 बजे पहुँचकर एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दोपहर 17:35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी. (03 ट्रिप)

ठहराव: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड जंक्शन, जलगांव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा.

कोच संरचना: 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं  2 एलएलआरडी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-