युजवेंद्र चहल दुबई में मिस्ट्री गर्ल के साथ मैच देखते नजर आए, फिर लड़की ने दिया ये रिएक्शन

युजवेंद्र चहल दुबई में मिस्ट्री गर्ल के साथ मैच देखते नजर आए, फिर लड़की ने दिया ये रिएक्शन

प्रेषित समय :13:12:57 PM / Mon, Mar 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर
नई दिल्ली. चैंपियन ट्राफी भारत ने अपने मान कर ली है। वहीं, मैच के बीच खिलाड़ी युजवेंद्र चहल पर सबकी नजरें टिक गई। धनाश्री वर्मा से तालाक के बाद अब चहल मिस्ट्रीगर्ल के साथ नजर आए। वह लड़की आरजे महवाश है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरों के बीच जब आरजे महवाश का नाम उनसे जुड़ा था तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में उन्होंने उन लोगों को लताड़ लगाई थी जो उनको एक्स-कपल के डिवोर्स का कारण मान रहे थे। आरजे महवाश यूं तो सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी वीडियोज के कारण ट्रेंड में रहती हैं मगर अब लोग उन्हें चहल की मिस्ट्री गर्ल का टैग दे रहे हैं। जिस दौरान क्रिकेटर के तलाक की खबरें लाइमलाइट में थीं उस दौरान ट्रोलर्स ने महवाश को तलाक का कारण बता दिया था। ऐसी खबरें जब इन्फ्लुएंसर तक पहुंची तो उन्होंने एक पोस्ट के जरिए हर किसी की मुंह बंद कर दिया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, कुछ आर्टिकल और अटकलें इंटरनेट पर फैल रही हैं। ये देखना सचमुच फनी है कि ये अफवाहें कितनी निराधार हैं।Ó आरजे ने जवाब दिया था, अगर आप किसी अपोजिट जेंडर के शख्स के साथ देखे जाते हैं, तो क्या इसका मतलब ये है कि आप उन्हें डेट कर रहे हैं? मुझे माफ करें, ये कौन सा साल है? और फिर आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैं 2-3 दिनों से सब्र रख रही हूं, लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरे लोगों की इमेज को छिपाने के लिए इसमें अपना नाम घसीटने नहीं दूंगी। मुश्किल समय में लोगों को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शांति से रहने दें। Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-