मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी, सोमवार 10 मार्च को सेंसेक्स 217 अंक की गिरावट के साथ 74,115 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 92 अंकों की गिरावट रही, ये 22,460 के स्तर पर बंद हुआ. रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा फिसले.
एनएसई का निफ्टी रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2% नीचे बंद हुआ. सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 1.86 प्रतिशत की गिरावट रही. ऑटो इंडेक्स भी 1.22 प्रतिशत फिसला. निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.22 प्रतिशत चढ़ा है. सेंसेक्स पर पावर ग्रिड का शेयर सबसे ज्यादा 2.85 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार
एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 0.38 प्रतिशत की तेजी रही. वहीं हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.85 प्रतिशत और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.19 प्रतिशत की गिरावट रही. 7 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 2,035 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 2,320 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. 7 मार्च को अमेरिका का डाओ जोंस 0.52 प्रतिशत बढ़कर 42,801 के स्तर पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 में 0.55 प्रतिशत और नैस्डेक कंपोजिट में 0.70 प्रतिशत की तेजी रही.
शुक्रवार को बाजार में रही थी मामूली तेजी
इससे पहले बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में मामूली तेजी रही थी. सेंसेक्स 7 अंक गिरकर 74,332 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में 7 अंक की तेजी रही, ये 22,552 पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-