मुंबई. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार 5 मार्च को सेंसेक्स 740 अंक चढ़कर 73,730 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 254 अंक की तेजी रही, ये 22,337 के स्तर पर बंद हुआ. मेटल और सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही.
निफ्टी का मेटल इंडेक्स ये 4.04 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. सरकारी बैंक के इंडेक्स में 3 प्रतिशत, मीडिया में 3.14 प्रतिशत, ऑटो में 2.60 प्रतिशत और आईटी में 2.13 प्रतिशत की तेजी रही. रियल्टी इंडेक्स 2.32 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. हेल्थकेयर और फार्मा इंडेक्स करीब 1.5 प्रतिशत चढ़े.
एशियाई बाजारों में तेजी, अमेरिकी में गिरावट
एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 0.23 प्रतिशत और हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 2.84 प्रतिशत की तेजी रही. चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.53त्न की तेजी रही.
4 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 3,405.82 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 4,851.43 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. एसएंडपी 500 में 1.22 प्रतिशत और नैस्डेक कंपोजिट में 0.35 प्रतिशत की गिरावट रही.
एफएंडओ एक्सपायरी का दिन बदला, बीएसई का शेयर 3.67 प्रतिशत लुढ़का
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने सभी एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी का दिन बदल दिया है. इस खबर के बाद आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का शेयर आज 3.67 प्रतिशत गिरकर 4,290 रुपए पर बंद हुआ. एनएसई ने मंगलवार (4 मार्च) को ऐलान किया कि सभी निफ्टी इंडेक्स वीकली फ्यूचर एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स अब गुरुवार की जगह सोमवार को एक्सपायर होंगे. नए नियम अगले महीने 4 अप्रैल से प्रभावी होंगे.
निफ्टी की सभी मंथली एक्सपायरी भी सोमवार को होगी
एक्सचेंज ने कहा कि निफ्टी की सभी मंथली एक्सपायरी भी अगले महीने से गुरुवार की बजाय सोमवार को होगी. इस फैसले के तहत 4 अप्रैल से एनएसई के बैंक निफ्टी, फिन निफ्टी, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट और निफ्टी नेक्स्ट-50 की एक्सपायरी भी गुरुवार की बजाय सोमवार को होगी. निफ्टी 50 की वीकली और मंथली एक्सपायरी भी 4 अप्रैल से गुरुवार की बजाय सोमवार को होगी. एनएसई ने कहा, यह सभी बदलाव 04 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगे. यानी सभी मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए एक्सपायरी-डे को रिवाइज कर 03 अप्रैल 2025 को न्यू-एक्सपायरी-डे कर दिया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-