---और अब बिहार में घोड़े से शराब तस्करी का नया जुगाड़

---और अब बिहार में घोड़े से शराब तस्करी का नया जुगाड़

प्रेषित समय :18:34:01 PM / Thu, Mar 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

बिहार में 2016 से  नीतीश सरकार ने पूर्ण शराबबंदी लागू कर रखी है. लेकिन यहां शराब माफिया आए दिन शराब की तस्करी के लिए नया-नया जुगाड़ लगाकर तस्करी कर रहे हैं. वैसे बिहार प्रदेश में बस, ट्रेन या फिर कार से शराब पकड़े जाने की घटनाएं होती रही हैं. लेकिन अब यहां शराब माफियाओं ने शराब तस्करी का नया जुगाड़ लिया है. शराब तस्करों ने तस्करी के लिए घोड़े को अपना नया हथियार बनाया है. इस दौरान बिहार के पश्चिम चंपारण जिले नौतन में पुलिस ने घोड़े को पकड़ा है.

कल पश्चिम चंपारण  के बेतिया पुलिस ने दियारा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में सघन छापेमारी अभियान चलाकर पचहत्तर लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. इस दौरान एक घोड़ा और तीन बाइक को जब्त किया है. धंधेबाज घोड़ा, बाइक और शराब छोड़ फरार हो गए. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि होली को लेकर पुलिस अधीक्षक बेतिया के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि बुधवार की सुबह विशंभरपुर दियारा और शिवराजपुर स्थित प्लांट के पश्चिम बांसवाड़ी से शराब संग एक घोड़ा और तीन बाइक को जब्त कर कार्रवाई में जुट गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-