पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित भैंसासुर रोड पर खाली पड़ी सात एकड़ जमीन पर नया आक्सीजन पार्क बनेगा. उक्त स्थल का कलेक्टर दीपक सक्सेना, नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव ने सेना के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया.
केन्ट विधायक अशोक रोहाणी ने सेना से करीब सात एकड़ जमीन पर आक्सीजन पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा है. इस परियोना में शासन-प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों का सहयोग लिया जाएगा. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने सेना के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया. उक्त भूमि चौथापुल से भैंसासुर बाबा मंदिर रोड पर उक्त जमीन पर पहले एक तालाब रहा. विधायक ने क्षेत्र की हरियाली को देखते हुए इसे ऑक्सीजन पार्क के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया है. विधायक द्वारा दिए प्रस्ताव में तालाब के जीर्णोद्धार का भी प्रावधान शामिल है. सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द ही पार्क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.