MP: इंदौर से रायपुर और जबलपुर के लिए शुरू होगी सीधी फ्लाइट, उड़ान का नया शेड्यूल जारी

इंदौर से रायपुर और जबलपुर के लिए शुरू होगी सीधी फ्लाइट

प्रेषित समय :14:59:52 PM / Wed, Mar 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इंदौर. इंदौर एयरपोर्ट से समर शेड्यूल में कई शहरों के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा विमान कंपनियां कर रही हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को इंडिगो विमान कंपनी ने इंदौर से रायपुर और जबलपुर के लिए सीधी उड़ान की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू की है. यह उड़ान 30 मार्च से जबलपुर से दोपहर में इंदौर आकर वापस जबलपुर जाएगी.

वहीं इंदौर से सुबह रायपुर के लिए उड़ान शुरू होगी और दोपहर में लौटेगी. रायपुर उड़ान को 31 मार्च से विशाखापटनम तक बढ़ाया गया है. इससे इंदौर से रायपुर होकर विशाखापटनम तक यात्री जा सकेंगे. जबलपुर के लिए अब सुबह के अलावा दोपहर में भी उड़ान उपलब्ध रहेगी.

अभी इंडिगो की एक फ्लाइट

इंदौर से रायपुर के लिए अभी इंडिगो कंपनी की एक उड़ान है. यह रायपुर से सुबह 10.25 बजे रवाना होती है और सुबह 11.50 बजे इंदौर पहुंचती है. वापसी में इंदौर से शाम पांच बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे रायपुर पहुंचती है.

अब इंडिगो ने अपनी दूसरी उड़ान 30 मार्च से शुरू करने की घोषणा की है. समर शेड्यूल की शुरुआत के साथ यह उड़ान इंदौर से रायपुर जाकर वापस इंदौर लौटेगी. इंदौर-रायपुर उड़ान को 31 मार्च से विशाखापटनम तक बढ़ाया जा रहा है. इससे रायपुर और विशाखापटनम तक इंदौर के यात्रियों को उड़ान की सुविधा मिलेगी.

वहीं पहले से संचालित उड़ान शाम को इंदौर से जाती थी. इस वजह से यात्रियों को परेशानी होती थी. इस उड़ान के शुरू होने से दोनों राज्यों के यात्रियों को फायदा होगा. यह उड़ान 31 मार्च से विशाखापटनम तक जाएगी. ऐसे में यात्री रायपुर होकर विशाखापटनम तक 3.45 घंटे में पहुंच सकेंगे.

जबलपुर के लिए हो जाएगी दो उड़ान

अभी इंदौर और जबलपुर के लिए यह दूसरी उड़ान होगी. अभी इंदौर से सुबह उड़ान रवाना होती है और रात्रि को इंदौर वापस आती है. अब दोपहर में सीधी उड़ान की सुविधा भी यात्रियों को मिल सकेगी. 30 तारीख से शुरू होने वाली उड़ान दोपहर में जबलपुर से इंदौर आकर वापस जबलपुर जाएगी. इससे यात्रियों को अतिरिक्त उड़ान का विकल्प मिलेगा.

ये रहेगा शेड्यूल

इंदौर-रायपुर-विशाखापटनम : 6ई 7295 उड़ान सुबह 6.35 बजे इंदौर से रवाना होगी और सुबह 8.30 बजे रायपुर पहुंचेगी. यहां से 8.50 बजे उड़ान रवाना होकर 10.20 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी.

विशाखापट्टनम-रायपुर-इंदौर : 6ई 7296 उड़ान विशाखापटनम से सुबह 11 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेगी. यहां से दोपहर 12.50 बजे रवाना होकर दोपहर 2.45 बजे इंदौर पहुंचेगी.

जबलपुर-इंदौर : 6ई 7327 उड़ान जबलपुर से 12.10 बजे रवाना होगी और 1.30 बजे इंदौर पहुंचेगी.
इंदौर-जबलपुर : 6ई 7328 उड़ान दोपहर 1.55 बजे रवाना होगी और 3.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-