मुंबई. महेश मांजरेकर, संजय मिश्रा, भूमिका गुरंग, ज़रीना वहाब, प्रशांत नारायणन, नीरज चौहान और अनुष्का चौहान सहित कई प्रतिभाशाली कलाकारो से सजी फिल्म द सीक्रेट ऑफ देवकाली का टीज़र मुम्बई में जागरण फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया. निर्माता निर्देशक नीरज चौहान की जल्द रिलीज़ होने वाली फ़िल्म का टीज़र काफी प्रभावी है और जानवरों और प्रकृति से प्रेम करने का सन्देश देती है. टीज़र लॉन्च के अवसर पर नीरज चौहान, अनुष्का चौहान, फ़िल्म लेखिका नेहा सोनी सहित फ़िल्म से जुड़ी टीम उपस्थित रही.
फ़िल्म का टीज़र कई सवाल उठाता है. वीएफएक्स के माध्यम से तैयार टीज़र में दर्शाया गया है कि जंगल में आज़ादी से रह रहे हिरणों का शिकार किया जा रहा है .प्रकृति से खिलवाड़ न किया जाए और कुदरत से छेड़छाड़ न की जाए, यही इस टीज़र के माध्यम से बताया गया गया है. कुछ सेकंड्स के टीज़र में निर्देशक ने फ़िल्म की विषयवस्तु को बड़ी ख़ूबसूरती से जाहिर कर दिया है.
निर्माता निर्देशक और लीड ऎक्टर नीरज चौहान ने कहा कि यह फ़िल्म सनातन संस्कृति और प्रकृति से प्रेम की बात करती है. अधर्म के ख़िलाफ़ धर्म की लड़ाई की बात करती है. जीवों को मारना कहीं से भी सही नहीं है, यही मैसेज देती है और मुझे लगता है कि यदि कुछ लोगों के अंदर भी यह फ़िल्म देखकर पशु प्रेम, प्रकृति प्रेम और संस्कृति प्रेम जाग जाए तो हम सब इस सिनेमा को बनाने के उद्देश्य में सफल होंगे.
उन्होंने आगे कहा कि जागरण फिल्म फेस्टिवल जैसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म पर अपनी फिल्म के टीज़र को लॉन्च करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. जिस तरह यहां दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली वो हिम्मत बढाने वाली है. लोगों में फ़िल्म को लेकर उत्सुकता जग गई है.
चौहान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म में निर्देशक नीरज चौहान ने माधव त्यागी की प्रमुख भूमिका निभाई है. वहीं नित्या का किरदार निभा रही अनुष्का चौहान भी इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि यह उनकी पहली फ़िल्म है. फ़िल्म में सनातन धर्म, संस्कृति और जीवों से प्यार करने का सन्देश दिया गया है. इसकी कहानी और प्रस्तुतिकरण काफी अनोखा है.
फ़िल्म का निर्माण नीरज चौहान, प्रिंस चैहान ने किया है.मथुरा, वृंदावन, सूरत जैसी मनोरम लोकेशन पर फिल्माई गई यह फ़िल्म टिकट खिड़की पर क्या बवाल मचाती है, यह देखना रोचक होगा. फ़िल्म १८ अप्रैल को सिनेमा गृहों में रिलीज होगी.
https://youtu.be/3KTNUwg__XE?si=NmllokBvU1sEGlIv
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-