बुरहानपुर. मध्यप्रदेश का बुरहानपुर जिला इन दिनों चर्चा में है. बुरहानपुर के असीरगढ़ गांव में खेतों में मुगलकालीन सोने के सिक्के मिलने की अफवाह फैल गई है. अफवाह के बाद सैकड़ों लोग जिनमें महिलाएं, बच्चे, पुरुष और बुजुर्ग शामिल हैं, रात में आधुनिक उपकरणों के साथ खेतों में खुदाई करने पहुंच गए. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले भी इस इलाके में इस तरह की अफवाह उड़ चुकी है. हालांकि प्रशासन की सख्ती के बाद यहां पर खुदाई बंद कर दी गई. अब फिल्म देखने के बाद लोग एक बार फिर खेतों का रुख कर रहे हैं जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है.
स्थानीय लोगों का मानना है कि असीरगढ़ में ऐतिहासिक खजाना दबा हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार लोग दूर-दूर से खुदाई के लिए पहुंच रहे हैं. यहां पर सड़क निर्माण के दौरान कुछ महिला मजदूरों को सोने के सिक्के मिले थे. इसके बाद प्रशासन ने खुदाई पर रोक लगा दी थी.
जानें क्या कहते हैं पुरातत्व विशेषज्ञ
पुरात्व विशेषज्ञों की मानें तो असीरगढ़ ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा है. यहां पुराने सिक्के मिलने की संभावना है. लेकिन यहां पर सोना होने की पुष्टि जांच के बाद ही संभव हो सकती है. असीरगढ़ गांव में फैली अफवाह के बाद लोग दूर-दूर से खुदाई करने के लिए पहुंच गए. वीडियो में सैकड़ों लोग रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में खुदाई करते नजर आ रहे हैं.
अफवाह के बाद दूर-दूर से पहुंचे लोग
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि छावा फिल्म में बुरहानपुर के असीरगढ़ का नाम सामने आने के बाद दूर-दूर से लोग सोने के सिक्के खोजने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां पहले भी कुछ सिक्के मिल चुके हैं, कुछ लोगों को यहां पर पीतल के सिक्के मिले हैं जिस पर उर्दू और अरबी में कुछ लिखा है. जोकि मुगलकालीन प्रतीत होते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-