जबलपुर: रंग-गुलाल खेलते हुए निकली 464 वी नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा..!

जबलपुर: रंग-गुलाल खेलते हुए निकली 464 वी नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा..!

प्रेषित समय :17:42:36 PM / Thu, Mar 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से प्रत्येक माह की पूर्णिमा को सैकड़ो वर्षों से निकाली जाने वाली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा फागुन पूर्णिमा सुबह  464 वी परिक्रमा पूज्य संत महात्माओं के सानिध्य में निकली.  परिक्रमा संचालक भगवान श्री हनुमान जी महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति में रंग गुलाल खेलते हुए हाथों में भगवा झंडा लेते हुए संकीर्तन मंडलियों के साथ आगे बढ़ते रहे.

आश्रम के संस्थापक स्वामी रामचंद्र दास जी महाराज परिक्रमा वासियों को बद्रीनाथ धाम से पूजित गोमती चक्र का वितरण किया.  परिक्रमा बेनगंगा पुल से प्रारंभ होकर 64 योगिनी पंचवटी धुआंधार लमेटा घाट से नाव पार कर शनि मंदिर डुडुवाड़ा इमलिया न्यू भेड़ाघाट होते हुए सरस्वती घाट में नाव पार कर आश्रम में विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ. इस अवसर पर नर्मदा महा आरती के संस्थापक एव नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा के अध्यक्ष डॉ सुधीर अग्रवाल, संरक्षक सुषमा शंकर पटेल, मनमोहन दुबे, श्याममनोहर पटेल, विनोद दीवान, मनोज गुलाबवानी, कैलाश विश्वकर्मा, प्रभाकर चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे. हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में 14 मार्च शाम 4.00 बजे चैतन्य महाप्रभु अभिषेक एवं फूलों की होली का कार्यक्रम के साथ प्रसाद भंडारे वितरण किया जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-