पंजाब : काउंटर इंटेलिजेंस की कार्रवाई, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तीन सदस्य गिरफ्तार, बड़ी हत्या की बना रहे थे योजना

पंजाब : काउंटर इंटेलिजेंस की कार्रवाई, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तीन सदस्य गिरफ्तार, बड़ी हत्या की बना रहे थे योजना

प्रेषित समय :12:30:20 PM / Fri, Mar 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जालंधर. पंजाब में काउंटर इंटेलिजेंस, जालंधर ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी मॉड्यूल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पंजाब में एक और बड़ी हत्या की योजना को विफल कर दिया है. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जगरूप सिंह उर्फ जग्गा, सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और नवप्रीत सिंह उर्फ नव के तौर पर हुई है. पुलिस ने उनके पास से गोला-बारूद के साथ चार अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं.

डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मॉड्यूल को अमेरिका स्थित गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवाशहरिया द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा का करीबी सहयोगी है. इसके साथ ही उसका सहयोगी लाडी बकापुरिया भी शामिल है, जो वर्तमान में ग्रीस में रहता है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसएसओसी अमृतसर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच चल रही है. बरामद हथियारों में एक ग्लॉक पिस्तौल 9एमएम, एक मैगजीन और 06 कारतूस, एक पिस्तौल स्टॉर्म (बेरेटा) 30 बोर, एक मैगजीन और 04 गोलियां, एक देशी 30 बोर पिस्तौल, एक मैगजीन और चार कारतूस और एक देशी 32 बोर पिस्तौल, 01 मैगजीन और 08 कारतूस शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-