पंजाब: आप सरकार के 3 साल हुए पूरे, सीएम बदलने को लेकर केजरीवाल ने यह कहा

पंजाब: आप सरकार के 3 साल हुए पूरे, सीएम बदलने को लेकर केजरीवाल ने यह कहा

प्रेषित समय :16:40:46 PM / Sun, Mar 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अमृतसर. पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार को आज 3 साल पूरे हो गए है. जिसके बाद आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान दरबार साहिब में नतमस्तक हुए.

इस मौके केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर 5 साल पूरे करेंगे और अगले 5 साल भी यही मुख्यमंत्री रहेंगे. केजरीवाल ने कहा कि हमें पंजाब में लोगों को इंसाफ दिलाने के साथ-साथ गरीबों की सेवा करनी है. नशा और भ्रष्टाचार खत्म करना है. इसके लिए हम गुरुओं का आशीर्वाद लेने आए हैं. वहीं, सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में नशे और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग चल रही है. हमने 52 हजार नौकरियां दीं. अरविंद केजरीवाल ने जो गारंटियां दीं, उन्हें पूरा करने और रंगला पंजाब बनाने के लिए काम करते रहे.

बता दें कि केजरीवाल 10 दिन से होशियारपुर में विपश्यना में थे. बीते दिन ही केजरीवाल अमृतसर पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व मंत्री इंद्रबीर निज्जर के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-