पंजाब के जालंधर में टूरिस्ट बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 9 घायल

पंजाब के जालंधर में टूरिस्ट बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 9 घायल

प्रेषित समय :14:22:21 PM / Mon, Mar 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जालंधर. जालंधर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई और 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक टूरिस्ट बस ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. मृतकों में बस ड्राइवर भी शामिल है.

पुलिस के मुताबिक अशोक बस सर्विस की बस यात्रियों को लेकर दिल्ली से जम्मू-कश्मीर जा रही थी. जब बस भोगपुर के पास पहुंची तो अचानक रोड पर एकदम से ट्रैक्टर ट्रॉली वाला आ गया. इससे पीछे आ रही बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई.

मृतकों की पहचान जम्मू के रियासी निवासी सुखवंत सिंह और दिल्ली के उत्तम नगर निवासी कुलदीप सिंह, मद्यछीवाड़ा साहिब के रहने वाले वरिंदर पाल सिंह और जम्मू के रहने वाले सतविंदर सिंह के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मृतकों और घायलों के परिवारों को सूचित करने की प्रक्रिया में है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-