क्राइस्टचर्च. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले में आज 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रन पर सिमट गई.
इसके जवाब में कीवी टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 9.5 ओवर शेष रहते बेहद आसान जीत हासिल की. इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने हार कारण तीन डेब्यूटेंट प्लेयर्स को बताया.
हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए- सलमान आगा
मैच के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा ने कहा कि यह मुश्किल था, हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन हमें डुनेडिन में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले से पहले फिर से एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, बेहतरीन क्षेत्रों में, थोड़ी सीम मूवमेंट भी थी. हम बैठेंगे और इस पर बातचीत करेंगे कि अगले मैच में क्या करना है?
बातों ही बातों में डेब्यूटेंट पर फोड़ा ठीकरा
कप्तान पहले मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के लिए यूं तो किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया, लेकिन बातों ही बातों में उन्होंने डेब्यूटेंट हसन नवाज, अब्दुल समद और मोहम्मद अली पर ठीकरा जरूर फोड़ दिया. सलमान ने कहा कि हमारे पास तीन डेब्यूटेंट थे, वे जितने अधिक मैच खेलेंगे, वे उतना ही सीखेंगे. उन्होंने आगे कहा कि न्यूजीलैंड में नई गेंद थोड़ी कारगर साबित होती है. हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं और हम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-