MP: वृद्धावस्था पेंशन के लिए पोते ने दादी की हत्या, बांस के कांवड़ से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार..!

MP: वृद्धावस्था पेंशन के लिए पोते ने दादी की हत्या

प्रेषित समय :20:07:24 PM / Sun, Mar 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, मंडला. एमपी के मंडला स्थित मोहगांव में पोते ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए अपनी 75 वर्षीय दादी बुगलीबाई की हत्या कर दी. चीख पुकार सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, देखा तो बुगली बाई कमरे में मृत मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर  आरोपी राजेश भारतीया को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया.  

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मोहगांव में रहने वाली बुगलीबाई उम्र 75 वर्ष को वृद्धावस्था पेंशन मिलती है. बुगलीबाई द्वारा पेंशन के रुप में मिलने वाली राशि अपने छोटे पोते सुरेश भारतीय को देती रही. वहीं बड़ा पोता राजेश भारतीया भोपाल में रहता है. पिछले दिन राजेश घर आया तो पता चला सुरेश  को दादी बुगलीबाई पेंशन के रुपए देती है. जिसपर राजेश भारतीय नाराज हो गया. बीते दिन सुरेश जब काम से घर से निकल गया.

इस दौरान राजेश घर के अंदर आया और बांस की कांवड़ से दादी बुगलीबाई पर दनादन वार किए, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई और उन्होने मौके पर ही दम तोड़ दिया. शोर सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, देखा तो बुगलीबाई खून से लथपथ मृत हालत में पड़ी है. खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई, जिसने पूछताछ के बाद आरोपी राजेश को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-