पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर के कुण्डम स्थित शातनझिर गांव में अलसी की फसल खाने से 14 मवेशियों की मौत हो गई. वहीं 9 मवेशियों की हालत गंभीर बनी हुई है. अचानक मवेशियों की मौत होने से ग्रामीण घबरा गए और अधिकारियों को सूचना दी. मौके पर पशु चिकित्सक व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने बीमार मवेशियों का उपचार शुरु कर दिया.
खबर है कि कुण्डम के शातनझिर गांव के बाहर कुछ लोगों ने खेत में अलसी की फसल लगाई थी. बारिश होने के बाद असली के फूल निकल गए. इस दौरान मवेशियों का झुंड चरते हुए खेत में चला गया. जहां पर असली के बीच खाने के कारण 14 मवेशियों की मौत हो गई. वहीं 9 मवेशी बीमार हो गए. इतनी अधिक संख्या में मवेशियों को मृत हालत में देख ग्रामीण घबरा गए, ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल अधिकारी व पशु चिकित्सक पहुंच गए, जिन्होने बीमार मवेशियों का इलाज शुरु कर दिया. वहीं मृत मवेशियों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव में इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या अलसी के बीच खाने से मवेशी इस हालत में पहुंच सकते है.