झारखंड की राजधानी रांची में लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार के छत से गिरने के कारण मौत, जांच में जुटी पुलिस 

झारखंड की राजधानी रांची में लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार के छत से गिरने के कारण मौत, जांच में जुटी पुलिस 

प्रेषित समय :20:46:54 PM / Tue, Mar 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ रांची 

रांची की राजधानी रांची से करीब तीन किलोमीटर पहले बीआईटी मेसरा के पास स्थित खेलगांव थाना क्षेत्र के खेलगांव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के आठवें तल्ले से गिरकर लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार(49 वर्ष) की मौत हो गयी है.आज मंगलवार की सुबह उनका शव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स परिसर में पड़ा हुआ मिला. वह खेलगांव हाउसिंग कांम्प्लेक्स के सेक्टर पांच, एनजीएचसी ब्लॉक 3, फ्लैट नंबर-603 में अपने परिवार के साथ रहते थे. दरअसल वो कांटाटोली के पहले दीपाटोली की  भारतीय के सेना छावनी में वह पदस्थापित थे.
 दरअसल वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहनेवाले थे. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आठवें तल्ले से गिरने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल का शव रातभर खेलगांव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स परिसर में पड़ा रहा.इसकी जानकारी ना तो परिवारवालों को और  ना ही पड़ोसियों की मिल पाया आज अहले सुबह जब मंगलवार की सुबह लोगों की नजर उन पर पड़ी. इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.इस संबंध में खेलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो सकेगा.

लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार की पत्नी सोनिका सिंह ने इस बाबत खेलगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया है.इस संबंध में खेल गांव थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल सोमवार की रात्रि साढ़े दस बजे अपने कमरे से निकल कर अपार्टमेंट के आठवें तल्ले पर चले गए थे. दरअसल इनको देर रात तक लोगों से मोबाइल फोन पर बात करने आदत थी.जिस समय इनका हादसा हुआ है.ऊस समय पूरे परिवार भोजन कर सो गया था. सुबह कॉम्प्लेक्स के लोगों ने लेफ्टिनेंट कर्नल को मृत अवस्था में नीचे पड़ा देखा. इसकी सूचना उनके परिवारवालों को दी गयी. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे मलिया. मृतक लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार के परिवार में पत्नी,एक पुत्र और एक पुत्री है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-