झारखंड में मौसम के एक बार फिर अंगड़ाई लेने की है संभावना

झारखंड में मौसम के एक बार फिर अंगड़ाई लेने की है संभावना

प्रेषित समय :15:52:50 PM / Tue, Mar 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/रांची 

होलिका दहन होते हीं दूसरे दिन से झारखंड में मानो आग के गोले बरस रहे हैं.इस अचानक गर्मी पड़ने से मार्च के मध्य में ही मई महीने जैसा भीषण गर्मी झेलने को झारखंड वासी  मजबूर हो गये हैं. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अगले तीन दिनों तक बारिश  होने की संभावना है. जिसके कारण 18 मार्च को आकाश में आंशिक बादल छाएंगे और प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. 19 मार्च से प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 19 और 20 मार्च को दक्षिणी, उत्तर पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भाग में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. 21 और 22 मार्च को भी बारिश की संभावना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-