MP: रंगपंचमी पर इंदौर में निकली गेर, पांच लाख से ज्यादा लोग हुए शामिल, मिसाइलों से उड़ाया गया 25 हजार किलो गुलाल

MP: रंगपंचमी पर इंदौर में निकली गेर, पांच लाख से ज्यादा लोग हुए शामिल, मिसाइलों से उड़ाया गया 25 हजार किलो गुलाल

प्रेषित समय :20:47:38 PM / Wed, Mar 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, इंदौर। एमपी के इंदौर में  रंगपंचमी पर 75 वर्षो से लगातार निकलने वाली गेर इस साल पहले से और भी ज्यादा भव्य व रंगीन रही। यह तीसरा साल है जब गेर में पांच लाख से अधिक लोग शामिल हुए।

इस आयोजन में लाखों लीटर पानी और 25 हजार किलो से ज्यादा गुलाल उड़ाया गया। राजवाड़ा और उससे जुड़े रास्तों पर लगभग 5.6 किमी के दायरे में सड़कें पूरी तरह रंगों से सराबोर हो गईं। इस पारंपरिक आयोजन में फाग यात्रा के साथ झांकियां भी शामिल की गईं। खासतौर से ब्रज की ल_मार होलीए रासलीला और श्रीकृष्ण की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी। गेर देखने के लिए शहर भर की छतों की बुकिंग की गईए जहां लोग तिरपाल लगाकर खड़े होकर इस भव्य आयोजन का आनंद लेते नजर आए। गेर में मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक मालिनी गौड़ भी शामिल हुए।

गेर में टेंकर के कुचलने से युवक की मौत- 
गेर निकालने के दौरान राजवाड़ा में टैंकर का पहिया 45 वर्षीय शख्स के पेट के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सीएम ने मृतक के परिवार 4 लाख रुपए देने की घोषणा की है। सीएम डॉ मोहन यादव ने गेर में शामिल होने इंदौर पहुंचे। लेकिन इससे पहले ही उन्होंने प्रोग्राम कैंसिल करने का निर्णय लिया। मृतक की पहचान सनी मौर्य उम्र 24 वर्ष निवासी रुक्मिणी नगर के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुआ तो उसके दोस्त राहुल सेन ने उसे पहचान लिया। राहुल ने यह खबर उसकी मां को दी और वे तत्काल एमवाय अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम पहुंचे।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-