MP में तेज हुए गर्मी के तेवर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन संभाग में तापमान 36 डिग्री तक पहुंचा, 15 मार्च से और तीखे होगे तेवर..!

MP में तेज हुए गर्मी के तेवर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन संभाग में तापमान 36 डिग्री तक पहुंचा, 15 मार्च से और तीखे होगे तेवर..!

प्रेषित समय :18:58:21 PM / Sun, Mar 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी के ठंडी हवाओं का असर कम होने के साथ ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरु कर दिए है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 36 डिग्री के पार पहुंच गया है. जबलपुर, इंदौर व उज्जैन संभाग में गर्मी बढ़ी है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो 15 मार्च के सूर्य के तेवर और तेज हो जाएगें.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो उत्तरी हवा चलने से प्रदेश में पिछले चार दिन कड़ाके की ठंड रही. इससे जबलपुर, भोपाल सहित कई शहरों में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया. कई शहर में शीतलहर चली, जबकि रात का पारा 6 डिग्री तक पहुंच गया. राजगढ़, शाजापुर, उमरिया, मंडला, नौगांव व मलाजखंड जैसे छोटे शहर सबसे ठंडे रहे. फिर एक ही दिन में पारे में खाली बढ़ोतरी हुई है.

पिछले दो दिनों की बात की जाए तो अधिकांश शहरों के तापमान में वृद्धि हुई है, जिसमें भोपाल, जबलपुर, बैतूल, धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, राजगढ , रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया व मलाजखंड में भी पारा बढ़ गया. आज से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, ऐसा होने के बाद प्रदेश में इसका असर देखने को मिलेगा, हालांकि अभी दूर दूर तक बारिश के आसार नहीं है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-