JABALPUR: हाइवा के कुचलने से नानी की मौत, नातिन गंभीर, एक्टिवा से सिद्धबाबा आश्रम भेड़ाघाट जा रही थी

JABALPUR: हाइवा के कुचलने से नानी की मौत, नातिन गंभीर

प्रेषित समय :16:24:25 PM / Wed, Mar 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सहजपुर भेड़ाघाट रोड पर आज सुबह हाइवा ने एक्टिवा सवार युवती व उसकी नानी को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में नानी के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं युवती के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. दुर्घटना होते देख आसपास के लोग दौड़कर पहुंच गए, जिन्होने दोनों को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवती की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सहजपुर भेड़ाघाट निवासी खुशबू पटेल उम्र 22 वर्ष अपनी नानी उमाबाई 57 वर्ष को एक्टिवा में बिठाकर सिद्धबाबा आश्रम भेड़ाघाट जाने के लिए निकली. दोनों जब भेड़ाघाट की ओर बढ़ रहे थे, इस दौरान पीछे से आए हाइवा के चालक ने टक्कर मार दी. हाइवा की टक्कर लगते ही दोनों एक्टिवा सहित सामने की ओर गिरी, जिन्हे हाइवा कुचलता हुआ निकल गया. हादसे में नानी के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं नातिन खुशबू के शरीर पर गंभीर चोटें आई, दुर्घटना होते देख आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई. सभी लोग दौड़कर पहुंचे तो चालक हाइवा छोड़कर भाग निकला. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने हाइवा जब्त करते हुए चालक की तलाश शुरु कर दी है. हादसे के बाद इस रोड पर काफी देर तक जाम के हालात बने रहे. पुलिस ने वाहन को हटवाया इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो सकी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-