बुजुर्ग महिला ने डिजिटल अरेस्ट-धोखाधड़ी में गंवाए 20 करोड़ रुपए, तीन लोग गिरफ्तार

बुजुर्ग महिला ने डिजिटल अरेस्ट-धोखाधड़ी में गंवाए 20 करोड़ रुपए

प्रेषित समय :18:08:32 PM / Thu, Mar 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुम्बई. महाराष्ट्र के दक्षिण मुंबई में रहने वाली 86 वर्षीय एक महिला ने डिजिटल गिरफ्तारी व धोखाधड़ी के दौरान दो महीने में 20 करोड़ रुपये से अधिक गंवा दिये. इतनी अधिक राशि डूबने के बाद वृद्धा ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की. जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जालसाजों में से एक ने महिला से पैसे ऐंठने के लिए स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताया था. पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर 2024 से इस साल तीन मार्च के बीच अंजाम दिए गए. इस अपराध के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीडि़ता को दो महीने तक घर पर ही रहने को मजबूर किया. हर तीन घंटे में फोन कर प्रतिदिन उसकी लोकेशन जानते रहे.

उन्होंने बताया कि साइबर पुलिस ने उन बैंक खातों की पहचान करके महिला के 77 लाख रुपये के निकालने पर रोक लगाई, जिनमें धन हस्तांतरित किया गया था. महिला द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत के अनुसार उसे एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद के सीबीआई अधिकारी बताकर उसके आधार कार्ड के जरिये एक बैंक खाता खोला गया है. उसका इस्तेमाल धनशोधन के लिए किया जा रहा है.

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उस व्यक्ति ने महिला से कहा कि मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है. उसे अपने कमरे में ही रहना चाहिए. उसने उसे डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी भी दी. उसने महिला के परिवार के सदस्यों को भी गिरफ्तार करने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि महिला के घर पर काम करने वाली एक घरेलू सहायिका ने उसके व्यवहार में बदलाव आने की जानकारी उसकी बेटी को दी. महिला केवल खाना खाने के लिए ही अपने कमरे से बाहर निकलती थी. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-