प्रयागराज. जस्टिस यशवंत वर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली स्थिति उनके सरकारी आवास में भारी मात्रा में नकदी मिलने के बाद उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट भेजने के आदेश हुए हैं. लेकिन उनके इलाहाबाद पहुंचने से पहले ही इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
एसोसिएशन के सचिव विक्रांत पांडे ने शुक्रवार को मीडिया में दिए बयान में कहा कि यशवंत वर्मा पर करप्शन का आरोप लगा है. उनके आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. उनका कहना था कि हमें मीडिया से ये सब पता चला है.
बार सचिव ने कहा कि की उन्हें (जस्टिस यशवंत वर्मा) किसी भी कीमत पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने 24 मार्च को दोपहर 1 बजे इस मुद्दे पर एक आम सभा बुलाई है. बैठक में इलाहाबाद के सभी अधिवक्ता इस बारे में विचार करेंगे. फिलहाल बार उनके इलाहाबाद भेजे जाने का कड़ा विरोध करती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-