किलकारी के नियमित आने वाले बच्चों को दिये गए उपहार में डायरी

किलकारी के नियमित आने वाले बच्चों को दिये गए उपहार में डायरी

प्रेषित समय :18:40:57 PM / Fri, Mar 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना

बिहार बाल भवन किलकारी गया मैं दिन शुक्रवार को बच्चों को बाटी गई किलकारी डायरी .इस मौके पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभवी सिन्हा, प्रमंडल रिसोर्स पर्सन मोहमद महमूद अलम एवं कल्पना सिंह नृत्य प्रशिक्षक गौतम कुमार गोलू मौजूद थे . सभी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया साथ ही यह भी बताया कि इस तरह के उपहार मिलने से बच्चे काफी ज्यादा उत्साहित नजर आते हैं .और अपनी बात को सिखाए गए नृत्य संगीत को डायरी पर लिखते हैं.

इसी बीच प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि किलकारी में 8 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चे निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं . जिसमें नृत्य ,गायन ,वादन ,नाटक, हस्तकला, चित्रकला ,मूर्तिकला, कराटे,कंप्यूटर ,बैडमिंटन, वॉलीबॉल ,लेखन और खास करके संगीत विद्या के बच्चों को गया घराने की ठुमरी गायन शैली का विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

नृत्य प्रशिक्षक गौतम कुमार गोलू बताते हैं कि यहां बच्चे सुबह 10 बजे से ही आना चालू कर देते हैं. और शाम 6 बजे तक लगातार आना-जाना सीखना चालू रहता है .निजी स्कूल से जब छुट्टी होती है . तो बच्चे यहां आकर अलग-अलग विद्या सिखाते हैं . और झूले पर झूल कर आनंद भी लेते हैं.कई अभिभावक बच्चों के साथ आकर भी किलकारी के नए भवन को घूमते हैं .किलकारी गेवाल बिगहा हरिदास सेमिनरी इंटर कॉलेज स्थित है. डायरी मिलने वाले नृत्य विधा के बच्चों में खुशी कुमारी,मुस्कान,राखी, सारिका, पूजा ,तानिया ,शैली, सीखा ,ऋषिका, छोटा ,सृष्टि, रौनक, नैंसी कुमारी आदि को नियमित डायरी का उपहार मिला सभी बच्चों को ढेर सारी बधाई किलकारी के प्रशिक्षक ने दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-