जयपुर. राजस्थान के झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक विवाहित महिला ने अपने पति की जुबान काटने का मामला सामने आया है. बकानी कस्बे के ज्योति नगर निवासी कन्हैयालाल सेन की शादी सुनेल क्षेत्र के कादे नगर निवासी रवीना सेन के साथ डेढ़ महीने पहले हुई थी.
मायके से वापस आने के बाद हुआ था झगड़ा
घायल पति के छोटे भाई ने बताया कि एक दिन पूर्व रवीना के पिता रवीना को ससुराल बकानी छोड़कर चले गए थे. रात को दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर पत्नी रवीना ने पति कन्हैयालाल की जुबान काट दी. जिसे परिजन बकानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे झालावाड़ के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, रवीना ने अंदर की कुंडी लगाकर धराथली से आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने काफी समझाया, इसके बाद उसने कुंडी खोली. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. महिला के परिजनों को बुलाकर उसे वापस भेज दिया गया. वहीं, घायल कन्हैयालाल सेन के परिजन अभी पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है. इस मामले में पुलिस की एंट्री भी हो गई है.
पीडि़त का इलाज जारी
हालांकि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. फिलहाल कन्हैयालाल का झालावाड़ के जिला अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-