चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन शुरू: श्रद्धालुओं ध्यान दे ये अहम जानकारियां, बड़े काम आएंगे ये नियम

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन शुरू

प्रेषित समय :16:28:00 PM / Fri, Mar 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

देहरादून. उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 30 अप्रैल से चारों धाम यानी बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा का आगाज होगा, जिसके लिए गुरुवार से रजिस्ट्रेशन खोले जा चुके हैं. पहले ही दिन 1.65 लाख से ज्यादा लोग चारधाम यात्रा के लिए रजिस्टर कर चुके हैं.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद जरूरी है. इसके बिना आप चारधाम की यात्रा नहीं कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए registrationandtouristcase.uk.gov.in पर जाकर आधार कार्ड की मदद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में केंद्र स्थापित किए गए हैं.

दर्शन के लिए मिलेगा टोकन

उत्तराखंड के पर्यटन सचिव कुर्वे के अनुसार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार टोकन सिस्टम शुरू करेगी. इस नियम के तहत रजिस्ट्रेशन के बाद सभी श्रद्धालुओं को टोकन दिया जाएगा, जिसमें दर्शन का समय और तारीख मौजूद रहेगी. इससे श्रद्धालुओं को भी दर्शन करने में आसानी होगी और प्रशासन भीड़ नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.

गाडिय़ों की तीन बार होगी चेकिंग

चारधाम यात्रा पर जाने वाली गाडिय़ों की 3 जगहों पर चेकिंग होगी. खासकर बाहरी राज्यों से आने वाली गाडिय़ों को उत्तराखंड बॉर्डर पर चेकिंग करवानी पड़ेगी. उत्तराखंड सरकार ने बाहर से आने वाली गाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य कर दिया है. बिना रजिस्ट्रेशन के गाडिय़ों की एंट्री नहीं होगी. जिन गाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा उन्हें ऋषिकेश में ही रोक दिया जाएगा.

हेलिकॉप्टर की बुकिंग शुरू

चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए श्रद्धालु heliyatra.irctc.co.in पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. वहीं यात्रा संबंधी जानकारी के लिए उत्तराखंड सरकार ने कुछ नंबर जारी किए हैं. टोल-फ्री नंबर – 01351364, 01352559898, 01352552627

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-