मुंबई. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग जब से शुरू हुई थी तभी से ही फैंस को इसके रिलीज होने का इंतजार है. उनका ये इंतजार अब खत्म हो गया है. इसकी रिलीज डेट आ गई है. इस फिल्म में एक बार फिर से अक्षय कुमार काले कोट में वकील का रोल प्ले करते दिखाई देंगे.
दो जॉली की भिड़ंत
इसमें अक्षय कुमार निभाएंगे जॉली मिश्रा का किरदार (जॉली एलएलबी 2 से) और अरशद वारसी बनेंगे जॉली त्यागी (जॉली एलएलबी 1 से). दोनों किरदारों की पहले ही तगड़ी फैन फॉलोइंग है और अब इनका आमना-सामना देखने को मिलेगा एक ही फिल्म में.
यानी कोर्टरूम ड्रामा भी होगा, कॉमेडी भी और तगड़ी टक्कर भी. इस फिल्म का डायरेक्शन सुभाष कपूर ने किया है, जिन्होंने पहले दोनों भागों को भी डायरेक्ट किया था. बताया जा रहा है कि ये अब तक की सबसे बड़ी जॉली एलएलबी फिल्म होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-