UK: मछली जैसी पूंछ और एलियन जैसा सिर-धड़, समुद्र किनारे मिला अजीबोगरीब कंकाल

UK: मछली जैसी पूंछ और एलियन जैसा सिर-धड़, समुद्र किनारे मिला अजीबोगरीब कंकाल

प्रेषित समय :14:40:18 PM / Sun, Mar 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लंदन. इंग्लैंड के समुद्र तट पर टहलते समय एक दंपत्ति को रहस्यमयी कंकाल जैसी आकृति मिली. पाउला और डेव रेगन ने कंकाल जैसी दिखने वाली इस आकृति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

उन्होंने बताया कि 10 मार्च को वे मार्गेट, केंट में समुद्र के किनारे टहल रहे थे, तभी उन्होंने जलपरी जैसी कंकाल वाली आकृति देखी. इस अनोखे जीव को देखने के लिए वहां भीड़ जमा हो गई. किसी ने कहा ये किसी जहाज से गिरा लकड़ी का टुकड़ा है, तो कोई इसे जलपरी की मूर्ति बताने लगा, लेकिन पाउला ने साफ कहा, अगर हमने इसकी तस्वीरें नहीं ली होती, तो कोई यकीन ही नहीं करता कि हमने ऐसा कुछ देखा.

तस्वीरों में वह आकृति पूरी तरह सड़ी नहीं थी, बल्कि नरम और चिपचिपी दिख रही थी. कुछ लोगों ने इसे जलपरी जैसी नक्काशी का हिस्सा भी माना, लेकिन यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-