महाराष्ट्र : नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान के घर चला बुलडोजर, प्रशासन ने लिया कड़ा ऐक्शन

महाराष्ट्र : नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान के घर चला बुलडोजर, प्रशासन ने लिया कड़ा ऐक्शन

प्रेषित समय :12:46:58 PM / Mon, Mar 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नागपुर. नागपुर में बीते सप्ताह दंगे भड़क गए थे. इसमें एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए और करीब इतने ही नागरिक जख्मी हो गए थे. इस घटना में बड़ी संख्या में गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया गया था, जबकि दुकानों में भी आग लगाई गई और तोडफ़ोड़ की गई थी. पुलिस का कहना है कि इस हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम खान नाम का शख्स था, जिसके घर पर आज बुलडोजर चला है.

 नागपुर महानगरपालिका की टीम आज सुबह ही बुलडोजर लेकर फहीम खान के घर पर पहुंच गई. इस दौरान बड़े पैमाने पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था. बता दें फहीम खान पेशे से बुर्का विक्रेता है. माना जा रहा है कि उसने कुछ वीडियो जारी किए थे और उत्तेजक बयान दिए थे, जिससे लोग भड़के और उन्होंने नागपुर शहर में उपद्रव काट दिया. फहीम खान को पुलिस ने बीते मंगलवार को ही अरेस्ट कर लिया था और उसे अदालत में पेश किया गया था.

नागपुर हिंसा को लेकर फहीम खान समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था. फहीम खान माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी नाम के दल का शहर प्रमुख रहा है. वह कई बार पुलिस को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करता रहा है. वह हिंदू पुलिस जैसी टिप्पणी करता रहा है. प्रशासन ने फहीम खान के घर के उस हिस्से को ढहाया है, जो अतिक्रमण करके बना था और अवैध पाया गया. इसके अलावा अन्य हिस्से के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. नागपुर के महल इलाके में यह हिंसा हुई थी, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय भी स्थित है. आरएसएस का दफ्तर हिंसा वाले इलाके से थोड़ी ही दूर पर स्थित है.

वह 2024 के लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर नागपुर सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था. चुनावी मैदान में उतरने के बाद से ही वह राजनीतिक रूप से सक्रिय हो गया था और शहर में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि नागपुर हिंसा की साजिश पहले से ही रची गई थी. फहीम खान ने कुछ कट्टरपंथी लोगों को इक_ा कर एक सुनियोजित तरीके से दंगा भड़काने का काम किया. बता दें कि औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए विवाद ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया था. महाराष्ट्र के नागपुर के महाल में सोमवार रात दो गुटों के बीच विवाद के बाद हिंसा भड़क गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-