सांसदों के वेतन में 24% का इजाफा, हर एमपी को अब 1.24 लाख रुपए मिलेंगे, पूर्व सांसदों की पेंशन बढ़कर 31 हजार

सांसदों के वेतन में 24% का इजाफा, पूर्व सांसदों की पेंशन 31 हजार

प्रेषित समय :17:21:24 PM / Mon, Mar 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. सरकार ने सांसदों की सैलरी में 24 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है. सोमवार को संसदीय कार्य मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी की. इसके मुताबिक मौजूदा सांसदों को अब 1.24 लाख रुपए प्रति माह मिलेगा. पहले उन्हें 1 लाख रुपए प्रति माह मिलते थे. यह बढ़ोतरी कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स (लागत मुद्रास्फीति सूचकांक) के आधार पर की गई है. बढ़ी हुई सैलरी 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी.

डेली अलाउंस और पेंशन भी बढ़ाई गई

डेली अलाउंस और पेंशन भी बढ़ाई गई है. डेली अलाउंस 2,000 रुपए से बढ़ाकर 2,500 कर दिया गया है. पूर्व सांसदों की पेंशन 25,000 रुपए से प्रतिमाह से बढ़ाकर 31,000 रुपए प्रति माह कर दी गई है. पांच साल से ज्यादा समय तक सांसद रहे सदस्यों को हर साल के लिए मिलने वाली एक्स्ट्रा पेंशन भी 2,000 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 2,500 रुपए प्रति माह कर दी गई है.

लोकसभा और राज्यसभा में सांसदों की संख्या

लोकसभा - कुल सदस्य: 545 (वर्तमान में 543)

निर्वाचित सदस्य: 543 (सीधे जनता द्वारा चुने जाते हैं)
नामित सदस्य: 2 (राष्ट्रपति नॉमिनेट करते हैं)
कार्यकाल: 5 साल

राज्यसभा- कुल सदस्य: 250 (वर्तमान में 245)

निर्वाचित सदस्य: 233 (विधानसभाओं द्वारा चुने जाते हैं)
नामित सदस्य: 12 (राष्ट्रपति कला, साहित्य, विज्ञान और सोशल एक्टिविस्ट को चुनते हैं)
कार्यकाल: 6 साल (हर दो साल में 1/3 सदस्य रिटायर होते हैं)

सांसदों को ये सुविधाएं भी मिलती हैं

सांसदों को सैलरी-पेंशन के अलावा मुफ्त हवाई, रेल और सड़क यात्रा की सुविधा मिलती है. सांसदों के परिवार के सदस्यों को भी सीमित यात्रा सुविधा मिलती है. इसके अलावा दिल्ली में मुफ्त सरकारी आवास, टेलीफोन, बिजली और पानी पर छूट मिलती है. मेडिकल सुविधाएं मिलती हैं, सीजीएचएस अस्पतालों में मुफ्त इलाज होता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-