MP: ओला वृष्टि से 400 गांव में खराब हुई फसलों का मिलेगा मुआवजा, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जल्द ही सर्वे करने कहा..!

ओला वृष्टि से 400 गांव में खराब हुई फसलों का मिलेगा मुआवजा

प्रेषित समय :17:39:49 PM / Mon, Mar 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी के 400 गांव में हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों को तुरंत सर्वे करने और किसानों को राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं. आज हुई कैबिनेट की बैठक में और कई निर्णय लिए गए है.

कैबिनेट की बैठक में ये भी तय हुआ कि प्रदेश में चार जगह बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र (सोलर प्लांट) लगाए जाएंगे. इससे नगर निगमों व नगर पालिकाओं का बिजली खर्च कम होगा. साथ ही जल आपूर्ति योजनाओं के लिए भी सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा. जिससे पानी सप्लाई आसान और सस्ती होगी. गर्मी में पानी की कमी न हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को तैयारी करने को कहा है. सिर्फ लोगों के लिए ही नहीं बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया किए प्रदेश में चार स्थानों पर बड़े सोलर प्लांट लगाए जाएंगे. प्रदेश सरकार नगर निगमों व नगर पालिकाओं में सबसे अधिक खर्च वेतन, पेयजल व बिजली पर होता है. इसलिए फैसला लिया गया है कि चार बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाए. ताकि निकायों का बिजली खर्च कम हो. विजयवर्गीय ने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समूह जल योजनाओं के लिए भी सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. जिससे जल आपूर्ति को सुचारू और किफायती बनाया जा सके.

कैबिनेट की बैठक में हुए निर्णय-
-उज्जैन को काल गणना का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा.
-प्रदेश में गुड़ी पड़वा पर नववर्ष उत्सव मनाया जाएगा. मंत्री अपने-अपने जिलों में समारोह में शामिल रहेंगे.
-ओलावृष्टि से प्रभावित 400 से अधिक गांवों में फसल नुकसान का सर्वे कर किसानों को राहत राशि दी जाएगी.
-खजुराहो में ओबेरॉय ग्रुप को 19 एकड़ भूमि वैलनेस सेंटर बनाने के लिए दी जाएगी.
-प्रदेश में 4 बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे. जिससे नगर निकायों व जल आपूर्ति योजनाओं की बिजली लागत कम होगी.
-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत भिंड.चंबल क्षेत्र में 18 एमओयू साइन हुए. ग्वालियर सहित अन्य क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी.
-गर्मी में जल संकट से निपटने के लिए कलेक्टरों को टैंकरों से जल आपूर्ति और पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के निर्देश.
-प्रदेश में चार बड़े बड़े सोलर प्लांट लगाए जाएंगे

अपने विधानसभा क्षेत्र में गुड़ी पड़वा उत्सव में शामिल होगे विधायक व मंत्री-
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि गुड़ी पड़वा के अवसर पर सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर इस पर्व को मनाने में सहयोग करें. सभी मंत्री-विधायक इन कार्यक्रमों में शामिल रहें. अलग-अलग जिलों में ये पर्व अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. इसलिए स्थानीय परंपराओं के अनुसार नववर्ष समारोह आयोजित किए जाएंगे. इस दिन अधिक से अधिक लोगों को गुड़, धनिया व नीम की पत्तियां खाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वे स्वस्थ रह सकें.

ओंकारेश्वर वाइल्डलाइफ सेंचुरी बनाई जा रही-
सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण व वन्यजीव संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में प्रदेश में दो अभयारण्यों को मूर्त रूप देने के बाद अब सरकार वाइल्डलाइफ सेंचुरी विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इसके तहत ओंकारेश्वर में 614 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में प्रदेश की 26वीं वाइल्डलाइफ सेंचुरी विकसित की जा रही है. इस क्षेत्र की खासियत यह है कि इसमें कोई गांव या बसाहट नहीं है. भविष्य में इसे टाइगर रिजर्व के रूप में विकसित किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-