पलपल संवाददाता, कटनी. एमपी के कटनी स्थित कुठला थानाक्षेत्र में कटनी-सतना रेल लाइन पर आज सुबह प्रेमी-युगल की क्षत-विक्षत हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस जब तब घटनास्थल पर पहुंची, उस वक्त तक मालगाड़ी से लेकर अन्य ट्रेन गुजर चुकी थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम पुरैनी निवासी मुकेश साहू उम्र 25 वर्ष व मालती साहू 25 वर्ष देर रात घर से लापता हो गए. जिन्होने कटनी-सतना रेल लाइन लमतरा रेलवे स्टेशन के समीप रोहारी रेल ब्रिज के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. आज सुबह आसपास से गुजर रहे लोगों ने युवक-युवती को रेल लाइन पर क्षत-विक्षत हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए. घटना की खबर मिलते ही जीआरपी की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
देखा तो युवक व युवती के शव टुकड़े हो चुके थे. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि युवक सब्जी का कारोबार करता रहा, उसकी पहचान आधार कार्ड से की गई. स्थानीय लोगों ने पूछताछ में यह भी बताया कि दोनों के बीच लम्बे समय से प्रेम-संबंध रहे. पुलिस को पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिए है. वहीं मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-