MP के CM मोहन यादव हुए 60 साल के, कुष्ठ रोगियों के साथ मनाया जन्मदिवस, स्वयं परोसा भोजन

MP के CM मोहन यादव हुए 60 साल के, कुष्ठ रोगियों के साथ मनाया जन्मदिवस

प्रेषित समय :20:08:43 PM / Tue, Mar 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी के सीएम मोहन यादव आज 60 साल के हो गए. 25 मार्च 1965 को जन्मे डॉ मोहन यादव का जन्मदिन आज मनाया जा रहा है. सीएम हाउस में सुबह से ही मंत्री, विधायक, भाजपा के पदाधिकारी जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे.

सीएम डॉ मोहन यादव ने भोपाल के गांधी नगर में स्थित कुष्ठ आश्रम में जाकर कुष्ठ रोगियों के बीच अपना जन्मदिन मनाया. धोती-कुर्ता पहने हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने आश्रम में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सीएम ने कुष्ठ रोगियों को अपने हाथों से भोजन परोसा. महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम में सीएम ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि आज का दिन कई अर्थों में हम अलग प्रकार से मना रहे हैं. वैसे तो हमारी हर सांस के साथ जन्म का समय है. लेकिन दिन और साल के हिसाब से आज मेरा जन्मदिन है. मैंने अपने मित्रों, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ में महात्मा गांधी कुष्ठ सेवा धाम में कुष्ठ बंधुओं के साथ जन्मदिन मनाया.

सीएम ने कहा कि ये बीमारी परमात्मा की न जाने कौन सी लीला है. लेकिन कष्ट से भागने के बजाय कष्ट से लडऩे के लिए ये कुष्ठ योद्धा के नाते से अपने रोजमर्रा के सारे काम निपटाते हुए अपने आप को भी बचाकर चल रहे हैं. हमारी सरकार का भी दायित्व है कि सरकार हर कष्ट में साथ खड़ी दिखाई दे. ऐसे बंधुओं के बीच आकर एक आत्मीय सुख मिलता है. ये ऐसी लाइलाज बीमारी है. लेकिन ये जरूरी नहीं कि भविष्य की पीढ़ी भी ऐसी हो. ऐसे कई सारे भ्रम मिटाने की जरूरत है. सीएम ने कहा  कि मैं आगर मालवा की गौशाला में गौमाताओं की सेवा करने जा रहा हूं. उसके बाद सुधीर भाई के आश्रम में जहां ऐसे ही आश्रित और कई प्रकार के कष्ट से ग्रस्त लोग रहते हैं. उनसे मिलूंगा और उनके बीच में जन्मदिन मनाऊंगा. प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाना है. इसलिए हमने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव किया है.

सीएम हाउस में काटा केक-

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जन्मदिन के मौके पर सीएम हाउस में केक काटा. इस दौरान उन्हें डिप्टी सीएम राजेंन्द्र शुक्ल भी बधाई देने पहुंचे थे. साथ ही मुख्य सचिव अनुराग जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, जएन कंसोटिया सहित तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-