जंगलराज का अत्याचार नहीं भूलेगा बिहार, लालू-राबड़ी परिवार के खिलाफ हाईटेक पोस्टर युद्ध

जंगलराज का अत्याचार नहीं भूलेगा बिहार, लालू-राबड़ी परिवार के खिलाफ हाईटेक पोस्टर युद्ध

प्रेषित समय :14:01:22 PM / Wed, Mar 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ पटना 

बिहार विधानसभा चुनाव सर्दी के मौसम में है लेकिन सन् दो हजार पच्चीस के सूर्योदय होने के साथ ही बिहार के राजनीतिक गलियारे में चुनाव प्रचार का श्रीगणेश लगभग सभी राजनीतिक दलों ने कर दिया है.इसी विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले तीन महीनों से बिहार में पोस्टर युद्ध जारी है.कभी नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार की सत्ता संभाल रहे जनता दल यूनाइटेड या भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल तो कभी राष्ट्रीय जनता दल के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड द्वारा बिहार की राजधानी पटना में पोस्टर चिपका कर नब्बे के दशक में लालू -राबडी़ शासन के कथित जंगलराज को दर्शाया जा रहा है.

जहां आगामी बिहार विधानसभा चुनाव सर्दी के मौसम में होने की पूर्ण संभावना है. वहीं गर्मी के मौसम शुरू होते ही राजनीतिक तापमान धीरे-धीरे अपनी परवान चढ़ा रहा है. इसी राजनीतिक तापमान के मद्देनजर बिहार में पोस्टर के जरिए राजनीतिक दल लगातार एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. अब पटना में यह पोस्टर युद्ध हाइटेक भी हो गया है. पटना में एक ऐसे पोस्टर के जरिए लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला गया है जिसमें क्यूआर कोड  दिया गया है. इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर लालू-राबड़ी शासनकाल के बारे में जानकारी दी जा रही है.

बिहार की राजनीति में पोस्टर वार एक बार फिर चर्चा में है. बिहार की राजधानी पटना के अलग-अलग इलाकों में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें राष्ट्रीय जनता दल शासनकाल की तुलना ‘जंगलराज’ से की गई है. पोस्टर पर लिखा है- “जंगलराज का अत्याचार भूलेगा नहीं बिहार” इसके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव की तस्वीरें भी नजर आ रही हैं.

खास बात यह है कि पोस्टर पर एक क्यूआर कोड दिया गया है, जिसे स्कैन करने पर ‘भूलेगा नहीं बिहार’ नामक एक वेबपेज खुल रहा है. क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद एक पेज ओपन होता है, जिसमें लालू-राबड़ी शासनकाल में कथित जंगलराज और भ्रष्टाचार से जुड़ी जानकारियां दी गई हैं.इस पेज पर एक गाना भी पोस्ट किया गया है, जिसके बोल हैं- “खूब कइले थे अत्याचार, जब जनता थी लाचार, भूलेगा नहीं बिहार, भूलेगा नहीं बिहार”.

इस गीत के जरिए लालू यादव के परिवारवाद और कथित भ्रष्टाचार पर हमला बोला गया है. इस पेज पर ‘जंगलराज का काला चिट्ठा’ नाम से एक डॉक्यूमेंट भी डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया गया है, जिसमें चारा घोटाले, लैंड फॉर जॉब स्कैम और लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा रोकने जैसी घटनाओं का जिक्र किया गया है. आखिर बिहार की राजधानी पटना में इस तरह की पोस्टर को किसने लगाया है इसके बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी है. साथ ही इसमें लालू यादव के शासनकाल को दर्शाया गया है. इसके अलावा लालू-राबड़ी शासनकाल में क्या कुछ हुआ इसके बारे में एक स्कैनर के जरिए जानकारी दी गई है.

इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी है.इस तस्वीर पर लिखा गया है, 'जंगलराज का अत्याचार, भूलेगा नहीं बिहार.' इसके साथ ही इसमें एक क्यूआर कोड दिया गया है, जिसके बगल में लिखा गया है, 'जंगलराज के अत्याचार जानने के लिए स्कैन करें.' इस स्कैनर को स्कैन करने पर Bhulega nahi Bihar पेज खुलता है . वहीं जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसने लगाया, इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन नई पीढ़ी को यह जरूर जानना चाहिए कि लालू यादव के विचारों ने बिहार को कितना सामाजिक और राजनीतिक संकट झेलने पर मजबूर किया. क्यूआर  कोड स्कैन करिए और लालू-राबड़ी राज के आतंक का चेहरा देखिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-