नई दिल्ली. बजट सत्र के दूसरे फेज का आज 11वां दिन रहा, इस दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जाता है. संसद अलोकतांत्रिक तरीके से चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं मिलता है. संसद केवल सरकार के लिए चल रही है. इस बीच विपक्ष के 70 सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिले. सांसदों ने स्पीकर से अपनी नाराजगी जताई.
राहुल गांधी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, मैं खड़ा हुआ और कहा कि मुझे बोलने दीजिए. स्पीकर एक शब्द नहीं बोले, घूमकर चले गए. सदन स्थगितद्ध कर दिया गया. मैंने कुछ नहीं किया, मैं बिल्कुल शांति से बैठा था. अभी भी मैंने एक शब्द नहीं बोला. पिछले 7-8 दिन में मैंने कुछ नहीं बोला है. ये नया तरीका है. डेमोक्रेसी में सरकार और अपोजिशन की जगह होती है. यहां अपोजिशन की जगह है ही नहीं. यहां सिर्फ सरकार की जगह है. उस दिन प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले के बारे में बोला. मैं कहना चाहता था कि कुंभ बहुत अच्छा हुआ. बेरोजगारी के बारे में बोलना चाहता था, लेकिन बोलने नहीं दिया. पता नहीं इनकी क्या सोच, क्या अप्रोच है, सच्चाई यही है कि हमें बोलने नहीं दिया जा रहा. हमारी मुख्य विपक्षी पार्टी है. मैं विपक्ष का नेता हूं. सदन बिल्कुल अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-