धनु राशि:- गुरुवार 27 मार्च को कैसा रहेगा आप का दिन

धनु राशि:- गुरुवार 27 मार्च को कैसा रहेगा आप का दिन

प्रेषित समय :19:47:29 PM / Wed, Mar 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

धनु राशि:- आज स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम रहने की संभावना है. शारीरिक रुप से अशक्ति और आलस्य की भावना रहेगी. मानसिक रुप से भी चिंता और व्यग्रता बनी रहेगी. व्यावसायिक रुप से विध्न आ सकते हैं. हानिकर विचारों को संभवतः दूर रखिए. किसी भी कार्य का आयोजन संभलकर कीजिएगा. उच्च अधिकारियों के साथ घर्षण के प्रसंग उपस्थित होंगे.

प्यार के विषय में):- आज पार्टनर के साथ संबंधों में निकटता आएगी.

करियर के विषय में:- नौकरीपेशा लोगों को अचानक धन लाभ होने की संभावना है. प्रमोशन के भी चांस मिल सकते हैं.

हेल्थ के विषय में:- खानपान का विशेष ध्यान रखें, फास्टफूड से दूर ही रहें तो बेहतर है.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-