MP: जबलपुर में लीज प्रकरण लटकाने वाले प्रभारी उपायुक्त PN सनखेरे को हटाने की घोषणा, MLA अभिलाष पाडेय ने विधानसभा ने उठाया था मामला

MP: जबलपुर में लीज प्रकरण लटकाने वाले प्रभारी उपायुक्त PN सनखेरे को हटाने की घोषणा

प्रेषित समय :19:53:38 PM / Wed, Mar 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/ भोपाल. एमपी विधानसभा में नगर प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उत्तरमध्य विधानसभा क्षेत्र जबलपुर से विधायक अभिलाष पांडेय द्वारा पेश ध्यानाकर्षण की सूचना के जबलपुर शहर में फ्र ी होल्ड के प्रकरण लम्बित रखने वाले प्रभारी उपायुक्त पीएन सनखेरे को हटाने की घोषणा की.

मंत्री ने अपने जबाव में कहा कि नगर पालिका जबलपुर में मूल रुप से कुल लीज प्रकरण 520 है, जिसमें राइट टाउन में 12, नेपियर टाउन में 6 व गोलबाजार 84 मूल लीज प्रकरण विद्यमान है. इस प्रकार तीनों स्थानों में कुल 272 मूल लीज प्रकरण इन मूल लीज प्रकरणों में क्रय-विक्रय हुए है. उक्त लीज प्रकरणों की भूमियों के फ्री होल्ड में  संपरिवर्तान किए जाने की प्रक्रिया में अभी तक कुल 687 आवेदन प्राप्त हुए है. जिसमें 505 प्रकरणों में फ्री होल्ड किया जा चुका है, वहीं 182 प्रकरण फ्री होल्ड हेतु प्रक्रियाधीन है.

नगर पालिक निगम जबलपुर में संपरिवर्तन की कार्यवाही संपदा अधिकारी, सहायक आयुक्त, उपायुक्त व अपर आयुक्त के माध्यम से की जाती है. अभी तक फ्री होल्ड किए गए सभी प्रकरणों में प्रभारी उपायुक्त पीएन सनखेरे के माध्यम से प्रस्तुत हुए है. लम्बित प्रकरण भी पीएन सनखेरे प्रभारी उपायुक्त के माध्यम से प्रस्तुत किए जा रहे है. इन्हे हटाने के निर्देश जारी किए जाएगें.  वर्ष 2022-23 से अभी तक लीज नामान्तरण, नवीनीकरण व फ्री होल्ड पर नगर पालिक निगम जबलपुर को करीब 13 करोड 61 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-