नई दिल्ली. इस वर्ष देश भर में हिंदुत्व अभियान को मजबूत करने के उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद ने बड़ी घोषणा की है. विश्व हिंदू परिषद इस वर्ष रामनवमी व हनुमान जयंती के दौरान राष्ट्रव्यापी समारोह श्रीराम महोत्सव मनाया जाएगा. ये कार्यक्रम पूरे 15 दिनों तक आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत 30 मार्च 2025 से होगी जो आगामी 15 दिनों तक जारी
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए बताया कि संगठन श्रीराम महोत्सव की देशव्यापी तैयारियां कर रहा है. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल श्री राम नवमी व श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर कार्यक्रम आयोजित करेगा. इसके अलावा 15 दिनों तक देश भर के अलग अलग हिस्सों में शोभायात्राएं, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
इस आयोजन को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं को अपने इलाकों में वहां की लोक परंपराओं के मुताबिक भव्यता व दिव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियों में जुटे है. चैत्र मास के पहले दिन यानी विक्रम संवत 2082 की प्रतिपदा यानी 30 मार्च को श्रीराम महोत्सव के कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. दिल्ली में जहांगीरपुरी इलाके में श्रीराम महोत्सव के अंतर्गत श्री हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा निकाली जाएगी. जो 12 अप्रैल को निकाली जाएगी. ये कार्यक्रम बेहद भव्य व दिव्य होगा. इस आयोजन को लेकर विनोद बंसल ने कहा कि भक्तों को श्रीराम, हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेना चाहिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-