नई दिल्ली. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज प्रधानमंत्री राहत कोष को लेकर सोनिया गांधी पर आक्षेप लगाने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस के विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को खारिज कर दिया.
राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने एक विधेयक पर अपने जवाब के दौरान प्रधानमंत्री राहत कोष के कामकाज के संबंध में राज्यसभा सदस्य व कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कथित रूप से आक्षेप लगाने के लिए अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया गया.
उनकी यह टिप्पणी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा उन्हें सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए सदस्यों से अपेक्षित प्रक्रिया नियमों का पालन करने को कहे जाने के बाद आई. इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और गांधी को सदन में बोलने का अवसर नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया. लेकिन जब कांग्रेस नेता बोलने के लिए खड़े हुए तो सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-