पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह में अंडे का ठेला लगाने वाले प्रिंस सुमन को 6 करोड़ रुपए के GST भुगतान का नोटिस मिला है. वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग के नोटिस में प्रिंस को दिल्ली में खुली कंपनी का मालिक बताया गया है. इस कंपनी के नाम पर करीब 50 करोड़ का कारोबार दर्ज है. जिसके बदले में करीब 6 करोड़ रुपए का GST भुगतान बकाया है.
दमोह में पथरिया के वार्ड नंबर 14 में रहने वाला प्रिंस ठेला लगाकर अंडे बेचते है. इसी से पूरे परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ होता है. बीते दिनों प्रिंस के नाम से घर पर एक रजिस्टर्ड डाक आई. इसमें इनकम टैक्स विभाग का नोटिस निकला. इस नोटिस में लिखा है कि साल 2022 में प्रिंस इंटरप्राइजेज नाम से दिल्ली के स्टेट जोन 3 (वार्ड 33) में एक फर्म संचालित की गई. इस कंपनी ने 2022-23 में करीब 50 करोड़ रुपए के चमड़ा, लकड़ी व आयरन का कारोबार किया. लेकिन जीएसटी का भुगतान नहीं किया गया.
कंपनी पर करीब 6 करोड़ की GST का भुगतान बकाया है. नोटिस में प्रिंस से बैंक स्टेटमेंट और अन्य दस्तावेज मांगे गए हैं. नोटिस मिलने के बाद प्रिंस ही नहीं, पूरा परिवार परेशान है. उन्होंने मामले की शिकायत आयकर विभाग व एसपी से की है. अधिकारियों ने जांच कराने की बात कही है. नोटिस मिलने के बाद प्रिंस ने एडवोकेट अभिलाष खरे से संपर्क किया तो पता चला कि नोटिस असली है.
अब पूरा परिवार हैरान है कि जब प्रिंस कभी दिल्ली गया ही नहीं तो उसके नाम पर इतनी बड़ी कंपनी कैसे खुल गई. वहीं एडवोकेट अभिलाष खरे ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद हमने आयकर विभाग को लेटर भेजा है. पुलिस से भी शिकायत की है. प्रिंस का कहना है कि वह 2023 में मजदूरी करने के लिए इंदौर गया था. वहां उसने करीब 1 साल काम किया. इस दौरान अपना पैन व आधार कार्ड किसी को भी नहीं दिया. फिलहाल पथरिया में अंडे का ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा है. पिता श्रीधर सुमन छोटी किराना दुकान चलाते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-