MP: पेंच टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ ब्लैक पैंथर, जंगल बुक का बघीरा पार कर रहा था सड़क, पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद

MP: पेंच टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ ब्लैक पैंथर

प्रेषित समय :17:26:38 PM / Thu, Mar 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सिवनी. एमपी के सिवनी स्थित पेंच टाइगर रिजर्व में दुर्लभ ब्लैक पैंथर (बघीरा) की उपस्थिति ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया है. काले रंग का यह तेंदुआ जंगल के बीच से सड़क पार करते हुए दिखाई दिया. पर्यटकों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया.  गर्मी में पानी की तलाश में ये दुर्लभ जीव सड़क पार करता दिखाई दे रहा है.

पेंच टाइगर रिजर्व की विशेषता इसकी जैव विविधता है. यहां बाघ व ब्लैक पैंथर के अलावा तेंदुआ, भेडिय़ा, बाइसन, हिरण, बारहसिंगा, मोर, भालू, गौर व जंगली कुत्ते पाए जाते हैं. विभिन्न प्रजातियों के पक्षी भी यहां के पारिस्थितिकी तंत्र को समृद्ध बनाते हैं. द जंगल बुक  के मशहूर किरदार मोगली की जन्मस्थली के रूप में विख्यात इस पार्क में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. बाघों के अलावा अब ब्लैक पैंथर का दीदार भी उन्हें आकर्षित कर रहा है. इस दुर्लभ जीव की उपस्थिति से पार्क में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है.                      

पार्क में यह काला तेंदुआ सामान्य तेंदुए के साथ भी स्वतंत्र रूप से विचरण करता है. रुडयार्ड किपलिंग की प्रसिद्ध पुस्तक द जंगल बुक में वर्णित बघीरा को देखकर पर्यटक अचंभित हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-