अनिल मिश्र/रांची
झारखंड प्रदेश की राजधानी रांची के पंडरा में आजसू पार्टी के रातू प्रखंड उपाध्यक्ष भूपल साव की हत्या के विरोध में आज शुक्रवार को आजसू पार्टी ने सड़क जाम कर दिया है. इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर आवागमन को भी बाधित किया गया. आजसू नेता भूपल साव की हत्या कल देर शाम गुरुवार र को रवि स्टील झिरी रोड स्थित मामा कॉम्प्लेक्स में कर दी गई थी. इस बीच आज आजसू नेता एवं व्यापारी भूपल साहू की हत्या से आक्रोशित लोगों ने पंडरा से लेकर रातू तक सभी व्यावसायिक संस्थानों को बंद करा दिया है.
वहीं आक्रोशित लोगों कृषि बाजार को भी बंद करा दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल देर शाम रवि स्टील झिरी रोड़ स्थित मामा कॉम्प्लेक्स में भूपल साव अपनी फुटवियर दुकान में मौजूद थे. इसी बीच एक युवक ग्राहक बनकर आया और पांच मिनट तक सामान देखा उसके बाद अचानक उसने चाकू निकाला और भूपल साव का गला रेत दिया. फिर घटना के बाद वह वहां से फरार हो गया.
वहीं दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल टाइगर की हत्या कर दी गई थी. वही इन घटनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए रांची के विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है .उन्होंन पोस्ट में लिखा कि रांची में अपराधियों का राज अब पूरी तरह कायम हो चुका है. दिनभर कानून-व्यवस्था पर बंद रहा रांची, और शाम होते ही अपराधियों ने रवि स्टील चौक के पास व्यापारी भूपन साहू का गला रेत दिया.
दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल टाइगर के हत्या के विरोध में कल रांची बंद रहा. जबकि कल ही देर शाम आजसू नेता और फुटवियर दुकान के संचालक भूपल साव की हत्या के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने पंडरा के रवि स्टील क्षेत्र में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. हत्या की घटना के विरोध में सड़क पर जमा हुए लोगों ने टायर जला कर पंडरा रातु मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिस वजह से उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई.
विरोध प्रदर्शन करने वाले लोग भूपल साव की हत्या की घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार करने और साजिश का खुलासा करने की मांग कर रहे थे. इधर घटना के विरोध में रवि स्टील और झिरी मार्ग की सभी दुकानें बंद है. वहीं दो दिनों के अंदर दो लोगों की हत्या राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सोरेन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इनसे सत्ता नहीं संभल रहा है. साथ ही अपराधियों का राज झारखंड में चल रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-