महाराष्ट्र सरकार, आतंकी कसाब को जिंदा पकडऩे वाले का करेगी सम्मान, शहीद पुलिस कर्मी का स्मारक बनाया जाएगा

महाराष्ट्र सरकार, आतंकी कसाब को जिंदा पकडऩे वाले का करेगी सम्मान

प्रेषित समय :16:01:32 PM / Sat, Mar 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुम्बई. मुंबई हमलों में अपनी जान गंवाने वाले शहीद पुलिसकर्मी तुकाराम ओंबले को खास सम्मान दिया जाएगा. आतंकी अजमल कसाब को पकडऩे वाले पुलिसकर्मी तुकाराम ओंबले का महाराष्ट्र सरकार सम्मान करेगी. सरकार सतारा जिले के मौजे केडंबे गांव में शहीद पुलिसकर्मी तुकाराम ओंबले का भव्य स्मारक बनाएगी.

इस स्मारक के निर्माण के लिए 13.46 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है. महाराष्ट्र सरकार इस स्मारक के निर्माण के लिए पहले 20 फीसदी राशि दे चुकी है जो कि 2.70 करोड़ रुपये है. इस राशि से स्मारक का निर्माण जल्द शुरू होगा. मुंबई हमले यानी 26/11 हमलों के दौरान मुंबई पुलिस के जांबांज अधिकारी तुकाराम ओंबले थे.

जिन्होंने आतंकी अजमल कसाब को अपनी जान पर खेलकर बचाया था. अजमल कसाब को जिंदा पकडऩे में तुकाराम की भूमिका बेहद अहम थी. उनकी बहादुरी के लिए उन्हें मरणोपरांत भारत सरकार ने अशोक चक्र से सम्मानित किया था. गौरतलब है कि वर्ष 2008 में हुए 26/11 हमलों में 166 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले में सैंकड़ों लोगों की जान गई थी. इस हमले को अंजाम देने के लिए आतंकियों में से सिर्फ अजमल कसाब ही जिंदा पकड़ा गया था. इस आतंकी को जिंदा पकडऩे में सबसे अहम भूमिका तुकाराम ओंबले की रही थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-